Heart Touching Shayari किसी पत्थर के हवाले अपना दिल कर दिया..

Heart Touching Shayari किसी पत्थर के हवाले अपना दिल कर दिया..
jakar

हमने अपनी बर्बादी का रास्ता खुद चुन लिया..

किसी पत्थर के हवाले अपना दिल कर दिया,

अब जाकर पता चला ये मोहब्बत क्या चीज है..

उनकी ख़ुशी के लिए हमने अपनों का दिल तोड़ दिया..!!

humne apni barbadi ka rasta khud chun liya..

kisi patthar ke hawale apna dil kar diya,

ab jakar pata chala ye mohabbat kya chij hai..

unki khushi ke liye humne apno ka dil tod diya..!!

Treading

Dosti Shayari

जिंदगी के एक झोंके से सारे पन्ने पलट गए.. कुछ दोस्त भूल गए तो कुछ पीछे छूट गए, हवा के झोंके ने फिर से पन्नों को सहलाया.. एक बार फिर देखो पहले पन्ने पर ले आया..!!

Sad Shayari

हमारी मुस्कुराहट के पीछे कई राज छुपे है.. इन जगती रातो में भी कुछ बात छुपे है, जरुरी नहीं की हमारे आंसू ही दुख बया करे.. मुस्कुराते चेहरे में भी दर्द के एहसास छुपे है..!!

Husband Wife Shayari

ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ.. ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूँ, जब तक है साँसे मेरी इस जिंदगी की.. मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूँ..!!

Love Shayari

तुम नही जानते मेरे दिल पर क्या गुज़रती है.. जब तुम पास से कुछ कहे बिना गुज़र जाते हो, हम तुम्हें नज़रों के सामने भी नज़र नहीं आते.. और हमें भीड़ में भी तुम्ही नज़र आते हो..!!

Sad Shayari

कहा से तलाश करोगी ,मेरे जैसा शख्स, जो तुम्हारे सितम भी सहे ,और तुमसे मोहब्बत भी करे..!!

Two Line Shayari

ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी कभी, कुछ मजबूरियां मुहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है..!!