Attitude Shayari with Image अगर आज भी कोई आकर पूछ ले..

att 1
att 1

रोते  हुए  हसना सीख गए  है,खुशमिजाज..

 चेहरा भी अब हम बना लेते हैं ,

अगर आज भी कोई आकर पूछ ले..

 हमसे  “ कहां है वो” 

तो अपना  हाथ अपने सीने से लगा लेते हैं..!!

Rote Hue Hasna Sikh Gaye Hain, Kuchhmijaj ..

Chehra Bhi Ab Hum Banaa Lete Hain ,

Agar Aaj Bhi Koi Aakar Poochh Le ..

Humse”kahan Hai Woh”

 Toh Apna Haath Apne Sine Se Laga Lete Hain..!!

परिंदों को कैद करने की मेरी फितरत नहीं ,

जो हमारे साथ रहकर गैरों के साथ उड़ने का शौक रखते हैं..!!

जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं देते थे ,

जब से संभाला है खुद को लोग पग- पग पर गिराने की कोशिश करते हैं..!!

जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता,

 हम वहां भी कदम रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता..!!

इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं,

चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं..!!

Read More

You also may like

Good Morningn Shayari

Follow us on Intagram

Treading

Dosti Shayari

जिंदगी के एक झोंके से सारे पन्ने पलट गए.. कुछ दोस्त भूल गए तो कुछ पीछे छूट गए, हवा के झोंके ने फिर से पन्नों को सहलाया.. एक बार फिर देखो पहले पन्ने पर ले आया..!!

Sad Shayari

हमारी मुस्कुराहट के पीछे कई राज छुपे है.. इन जगती रातो में भी कुछ बात छुपे है, जरुरी नहीं की हमारे आंसू ही दुख बया करे.. मुस्कुराते चेहरे में भी दर्द के एहसास छुपे है..!!

Husband Wife Shayari

ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ.. ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूँ, जब तक है साँसे मेरी इस जिंदगी की.. मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूँ..!!

Love Shayari

तुम नही जानते मेरे दिल पर क्या गुज़रती है.. जब तुम पास से कुछ कहे बिना गुज़र जाते हो, हम तुम्हें नज़रों के सामने भी नज़र नहीं आते.. और हमें भीड़ में भी तुम्ही नज़र आते हो..!!

Sad Shayari

कहा से तलाश करोगी ,मेरे जैसा शख्स, जो तुम्हारे सितम भी सहे ,और तुमसे मोहब्बत भी करे..!!

Two Line Shayari

ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी कभी, कुछ मजबूरियां मुहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है..!!