Attitude Shayari with Image अगर आज भी कोई आकर पूछ ले..

रोते हुए हसना सीख गए है,खुशमिजाज..
चेहरा भी अब हम बना लेते हैं ,
अगर आज भी कोई आकर पूछ ले..
हमसे “ कहां है वो”
तो अपना हाथ अपने सीने से लगा लेते हैं..!!
Rote Hue Hasna Sikh Gaye Hain, Kuchhmijaj ..
Chehra Bhi Ab Hum Banaa Lete Hain ,
Agar Aaj Bhi Koi Aakar Poochh Le ..
Humse”kahan Hai Woh”
Toh Apna Haath Apne Sine Se Laga Lete Hain..!!
परिंदों को कैद करने की मेरी फितरत नहीं ,
जो हमारे साथ रहकर गैरों के साथ उड़ने का शौक रखते हैं..!!
जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं देते थे ,
जब से संभाला है खुद को लोग पग- पग पर गिराने की कोशिश करते हैं..!!
जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता..!!
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं,
चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं..!!