Barish Shayari || तुम  गिन लो बरसती हुई

Barish Shayari || तुम  गिन लो बरसती हुई
6 may

पूछते हो ना मुझे तुम हमेशा कि..

 मैं कितना प्यार करती हूं तुम्हें,

 इन बुंदो को तुम  गिन लो बरसती हुई..!!

Poochate Ho Na Mujhse Tum Hamesha Ki..

 Main Kitna Pyaar Karti Hun Tumhen, 

In Bundon Ko Tum Gin Lo Barsrti Hui ..!!

कही फिसल ना जाओ,ज़रा संभल के रहना,

मौसम बारिश का भी है और मोहब्बत का भी है..!!

Kaheen Phisal Na Jao,Zara Sambhal Ke Rahana, 

Mausam Baarish Ka Bhi Hai Aur Mohabbat Ka Bhi Hai..!!

जरा ठहरो की बारिश है,

  ये थम जाए तो फिर चले जाना..

  किसी का तुमको छू लेना,

मुझे अच्छा नहीं लगता..!!

Jara Thehro Ki Barish Hai,

 Ye Tham Jaaye To Phir Chale Jana..

 Kisi Ka Tumko Choo Lena ,

Mujhe Achcha Nahin Lagta ..!!

Treading

Dosti Shayari

जिंदगी के एक झोंके से सारे पन्ने पलट गए.. कुछ दोस्त भूल गए तो कुछ पीछे छूट गए, हवा के झोंके ने फिर से पन्नों को सहलाया.. एक बार फिर देखो पहले पन्ने पर ले आया..!!

Sad Shayari

हमारी मुस्कुराहट के पीछे कई राज छुपे है.. इन जगती रातो में भी कुछ बात छुपे है, जरुरी नहीं की हमारे आंसू ही दुख बया करे.. मुस्कुराते चेहरे में भी दर्द के एहसास छुपे है..!!

Husband Wife Shayari

ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ.. ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूँ, जब तक है साँसे मेरी इस जिंदगी की.. मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूँ..!!

Love Shayari

तुम नही जानते मेरे दिल पर क्या गुज़रती है.. जब तुम पास से कुछ कहे बिना गुज़र जाते हो, हम तुम्हें नज़रों के सामने भी नज़र नहीं आते.. और हमें भीड़ में भी तुम्ही नज़र आते हो..!!

Sad Shayari

कहा से तलाश करोगी ,मेरे जैसा शख्स, जो तुम्हारे सितम भी सहे ,और तुमसे मोहब्बत भी करे..!!

Two Line Shayari

ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी कभी, कुछ मजबूरियां मुहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है..!!