किसी को धोखा देकर ये मत सोचना.. वह कितना बड़ा बेवकूफ है, ये सोच उसे तुझ पर कितना भरोसा था..!!
जो इज़्ज़त देगा उसी को इज़्ज़त मिलेगी.. हम हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते ..!!
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है .. जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है , दर्द सब के एक से हैं मगर.. हौसले सबकेअलग-अलग हैं, कोई हताश होकर बिखर जाता है.. तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है..!!
बड़ा सस्ता लगता हूँ मैं .. एक दिन अपनी कीमत बताऊंगा मैं , और जो लोग औकात-औकात करते है ना .. तो सुन लो बेटा तुझसे तो मैं आज भी खरीदा न जाऊंगा ..!!
रोते हुए हसना सीख गए है,खुशमिजाज चेहरा भी अब हम बना लेते हैं .. अगर आज भी कोई आकर पूछ ले हमसे “ कहां है वो” तो अपना हाथ अपने सीने से लगा लेते हैं..!!