Dosti Shayari Archives » The Shayari Express

Dosti Shayari

आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए, दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए.. बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’, ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए..!!

Dosti Shayari

दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता.. दोस्त दूर हो फिर भी गम नहीं होता, प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है.. पर दोस्ती में कभी प्यार कम नहीं होता..!!

Dosti Shayari

जिंदगी के एक झोंके से सारे पन्ने पलट गए.. कुछ दोस्त भूल गए तो कुछ पीछे छूट गए, हवा के झोंके ने फिर से पन्नों को सहलाया.. एक बार फिर देखो पहले पन्ने पर ले आया..!!

Dosti Shayari

यादों से ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी.. निगाहों में हर पल ये सूरत रहेगी, कोई न ले सकेगा कभी आपकी जगह.. दोस्त हमें हमेशा आपकी ज़रुरत रहेगी..!!

Dosti Shayari

वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ.. जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ, वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ.. बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ..!!

Dosti Shayari

अपने दिल में हमें भी बसाए रखना.. हमारी यादों के चिराग जलाए रखना, बहुत लंबा है ज़िंदगी का सफ़र मेरे दोस्त.. इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना..!!

Dosti Shayari

दीये तो आँधी में भी जला करते हैं.. गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम.. जिसमें दोस्त आप जैसे मिला करते हैं..!!