आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए, दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए.. बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’, ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए..!!
दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता.. दोस्त दूर हो फिर भी गम नहीं होता, प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है.. पर दोस्ती में कभी प्यार कम नहीं होता..!!
जिंदगी के एक झोंके से सारे पन्ने पलट गए.. कुछ दोस्त भूल गए तो कुछ पीछे छूट गए, हवा के झोंके ने फिर से पन्नों को सहलाया.. एक बार फिर देखो पहले पन्ने पर ले आया..!!
यादों से ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी.. निगाहों में हर पल ये सूरत रहेगी, कोई न ले सकेगा कभी आपकी जगह.. दोस्त हमें हमेशा आपकी ज़रुरत रहेगी..!!
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ.. जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ, वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ.. बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ..!!
अपने दिल में हमें भी बसाए रखना.. हमारी यादों के चिराग जलाए रखना, बहुत लंबा है ज़िंदगी का सफ़र मेरे दोस्त.. इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना..!!
दीये तो आँधी में भी जला करते हैं.. गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम.. जिसमें दोस्त आप जैसे मिला करते हैं..!!