
बिन आपके जिंदगी में कोई ख़ुशी नहीं, आप नहीं तो लबों पे मेरे हंसी नहीं.. ना समझे अगर आप तो हम क्या करे, दिल में आपके सिवा किसी और की जगह नहीं..!!

खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं, जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं.. दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है ..!!

Maana Ki Hum Ladate Bahut Hai.. Magar Pyaar Bahut Karte Hai, Hamare Gusse Se Naraaz Na ho jaana.., Kyunki Gussa Upar Se Aur, pyaar Dil Se Karate Hai ..!!..

नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है, अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है.. मैं खामोश हूँ तो ये वजूद है मेरा, लेकिन तुम ये न समझना.. मुझे तुमसे प्यार नही है..!!

तू चाँद मैं सितारा होता.. आसमान में एक आशिया हमारा होता, लोग तुझे दूर से देखा करते और.. सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!

हमारी मुस्कुराहट के पीछे कई राज छुपे है.. इन जगती रातो में भी कुछ बात छुपे है, जरुरी नहीं की हमारे आंसू ही दुख बया करे.. मुस्कुराते चेहरे में भी दर्द के एहसास छुपे है..!!

जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है।

तेरे बिना हम जीना भूल जाते हैं .. जख्मों को सीना भूल जाते हैं , तू जिंदगी में सबसे अजीज है हमें.. तुझसे हर बार ये कहना भूल जाते हैं..!!