मोहब्बत में अच्छा खासा इंसान दीवाना बन जाता है, बिना कुछ सोचे समझे ही फसाना बन जाता है.. उनकी एक नज़र क्या मिली हम होश खो गए, जाने क्यों कोई किसी की जान बन जाता है..!!
तुम्हारे होने से मेरी जिंदगी में बहार आई, तुमसे थोड़ी सी भी दूरी मुझे रास नहीं आई.. हर जन्म में मिले बस तेरा ही साथ मुझे, आज रब से यही अरदास मैं कर आई..!!
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है, हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है.. जिस प्यार को देख कर जलते हैं ये दुनिया वाले, तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है..!!
रब से आपकी खुशियाँ माँगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं.. सोचते हैं आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की.. मोहब्बत मांगते हैं..!!
दिल में छुपी यादों से सवार लू तुझे, तू देखे तो अपनी आँखों में उतार लू तुझे..तेरे नाम को लबों पर ऐसा सजाया है,सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारु तुझे..!!
तेरी नाराजगी में भी हम.. अपना सब्र नही खोते है, इसीलिए तो हम तेरी.. चाहत पर दीवाने होते है..!!
“सब मिल गया आपको पाकर.. हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर, सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ.. आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर..!!
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं.. दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं, तुम साथ रहो दिल में धड़कन की तरह.. फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ है ..!!
ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ.. ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूँ, जब तक है साँसे मेरी इस जिंदगी की.. मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूँ..!!
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा.. तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है.. तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!