किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा, अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा.. इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है, इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा..!!
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है, हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है.. जिस प्यार को देख कर जलते हैं ये दुनिया वाले, तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है..!!
Maana Ki Hum Ladate Bahut Hai.. Magar Pyaar Bahut Karte Hai, Hamare Gusse Se Naraaz Na ho jaana.., Kyunki Gussa Upar Se Aur, pyaar Dil Se Karate Hai ..!!..
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए, मैं देखूं आईना और तू नज़र आये.. तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए, और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए..!!
तुम नही जानते मेरे दिल पर क्या गुज़रती है.. जब तुम पास से कुछ कहे बिना गुज़र जाते हो, हम तुम्हें नज़रों के सामने भी नज़र नहीं आते.. और हमें भीड़ में भी तुम्ही नज़र आते हो..!!
तेरे आने की उम्मीद .. आज भी दिल में जिन्दा है , इस कदर इंतज़ार किया है तेरा.. की वक़्त भी शर्मिंदा है..!!
मत पूछना कभी दोबारा.. कि तुम मेरे क्या लगते हो, जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है.. वैसे मेरी सांसों के लिए तुम जरूरी हो..!!
ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो.. ये ख्वाब है तुम्हारा या ख्वाबों में तुम हो , हम नहीं जानते हमें इतना बता दो.. हम जान है तुम्हारी या हमारी जान हो तुम..!!
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जाएगी.. जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जाएगी, थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे.. ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जाएगी..!!
हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे.. आपकी हर बात पर एतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो.. हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे..!!