Husband Wife Shayari ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ

Motivational Quotes
मैं तुझे खोना चाहता हूँ. ना मैं तेरी याद मे

Husband Wife Shayari

Find the perfect shayari to express your love and affection for your husband or wife. Our collection of husband wife shayari will help you strengthen your bond and make your relationship even more special.

ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ..

 ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूँ, 

जब तक है साँसे मेरी इस जिंदगी की..

 मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूँ..!!

na main tumhe khona chahta hoon..

 na main teri yaad mein rona chaahata hoon,

 jab tak hai saanse meree is jindagi ki..

 main bas tere saath jeena chahta hoon..!!

परछाई आपकी हमारे दिल में है.. 

यादें आपकी हमारी सांसों में है, 

कैसे भुलाए हम आपको..

 प्यार आपका हमारी सांसों में है..!!

खुशबू बनकर तेरी सांसों में समा जाएंगे..

 सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे, 

महसूस करने की कोशिश तो कीजिए..

 दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे..!! 

खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं..

 इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं,

 जान कैसी नाराजगी है मेरी उनसे.. 

खोना भी चाहते हैं और पानी की दुआ भी करते हैं..!!

Add a heading 1

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है..

 उसकी आंखें हमें दुनिया भुला देती हैं, 

आएगी आज भी वह सपने में यारों.. 

बस यही उम्मीद हमें रोज सुला देती है..!!

सब मिल गया आपको पाकर..

हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,

 संवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ..

 आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा  बनाकर ..!!

Read More..

Follow us on Instagram

Treading

Dosti Shayari

जिंदगी के एक झोंके से सारे पन्ने पलट गए.. कुछ दोस्त भूल गए तो कुछ पीछे छूट गए, हवा के झोंके ने फिर से पन्नों को सहलाया.. एक बार फिर देखो पहले पन्ने पर ले आया..!!

Sad Shayari

हमारी मुस्कुराहट के पीछे कई राज छुपे है.. इन जगती रातो में भी कुछ बात छुपे है, जरुरी नहीं की हमारे आंसू ही दुख बया करे.. मुस्कुराते चेहरे में भी दर्द के एहसास छुपे है..!!

Love Shayari

तुम नही जानते मेरे दिल पर क्या गुज़रती है.. जब तुम पास से कुछ कहे बिना गुज़र जाते हो, हम तुम्हें नज़रों के सामने भी नज़र नहीं आते.. और हमें भीड़ में भी तुम्ही नज़र आते हो..!!

Sad Shayari

जिसके साथ बैठकर खुलकर, रो लेती थी मै .. आज वही आंखों में आंसू छोड़कर , कही दूर चला गया है..!!

Two Line Shayari

ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी कभी, कुछ मजबूरियां मुहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है..!!

Sad Shayari

कहा से तलाश करोगी ,मेरे जैसा शख्स, जो तुम्हारे सितम भी सहे ,और तुमसे मोहब्बत भी करे..!!