
तुम नही जानते मेरे दिल पर क्या गुज़रती है.. जब तुम पास से कुछ कहे बिना गुज़र जाते हो, हम तुम्हें नज़रों के सामने भी नज़र नहीं आते.. और हमें भीड़ में भी तुम्ही नज़र आते हो..!!

जो इज़्ज़त देगा उसी को इज़्ज़त मिलेगी.. हम हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते ..!!

मत पूछना कभी दोबारा.. कि तुम मेरे क्या लगते हो, जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है.. वैसे मेरी सांसों के लिए तुम जरूरी हो..!!

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है .. जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है , दर्द सब के एक से हैं मगर.. हौसले सबकेअलग-अलग हैं, कोई हताश होकर बिखर जाता है.. तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है..!!

पानी और वाणी दोनों में ही.. हमारी छवि नजर आती है, पानी स्वच्छ हो तो चित्र और, वाणी मधुर हो तो चरित्र नजर आता है..!!
The Shayari Express: Discover the essence of emotions through captivating poetry. Immerse in words that touch the soul. Unveil the beauty of expressions.