एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी, तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी.. !!
ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे, पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे..!!
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी कभी, कुछ मजबूरियां मुहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है..!!
ये इश्क़ का मौसम अजीब है जनाब, इस बारिश में कई रिश्ते धुल जाते है.. बेगानों से करते है मोहब्बत कुछ लोग, और अपनों के ही आंसू भूल जाते है..!!
मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे, बारिश की बूंद भी अगर उन्हें छू जाती है, तो दिल में आग लग जाती है।
सुन ए बारिश,ज़रा थम के बरस.. जब वो आ जाये तो जम के बरस, पहले न बरस की वो आ ना सके.. फिर इतना बरस की वो जा ना सके..!!
बारिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है.. किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है, फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा है.. यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है..!!
दीये तो आँधी में भी जला करते हैं.. गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम.. जिसमें दोस्त आप जैसे मिला करते हैं..!!
सूरज के बिना सुबह नहीं होती .. चांद के बिना रात नहीं होती , बादल के बिना बरसात नहीं होती.. और आपकी याद के बिना दोस्त, दिन की शुरुआत नहीं होती..!!
The Shayari Express: Discover the essence of emotions through captivating poetry. Immerse in words that touch the soul. Unveil the beauty of expressions.