वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई, न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई.. अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ, कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई..!!
उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं.. आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं, झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं.. और सच कहूँ, तो आपकी यादो के, सिवा कुछ भी नहीं मेरे पास..!!
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही.. किसी की खुशियों के खातिर चुप है हम, पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही..!!
आपकी परछाई हमारे दिल में है, आपकी यादें हमारी आँखों में हैं.. आपको हम भुलाएं भी कैसे, आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं..!!
पास नहीं हो फिर भी तुमसे प्यार करते हैं.. देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं, दिल में ऐसी तड़प है तुमसे दूर रहकर भी.. की हर वक्त तुमसे मिलने की फरियाद करते हैं..!!
कहा से तलाश करोगी ,मेरे जैसा शख्स, जो तुम्हारे सितम भी सहे ,और तुमसे मोहब्बत भी करे..!!
जिसके साथ बैठकर खुलकर, रो लेती थी मै .. आज वही आंखों में आंसू छोड़कर , कही दूर चला गया है..!!
हमारी मुस्कुराहट के पीछे कई राज छुपे है.. इन जगती रातो में भी कुछ बात छुपे है, जरुरी नहीं की हमारे आंसू ही दुख बया करे.. मुस्कुराते चेहरे में भी दर्द के एहसास छुपे है..!!
पत्थर समझकर पांव से ठोकर लगा दी.. अफसोस तेरी आँखो में पता नहीं मुझे, क्या-क्या उम्मीदें बांधकर आया था सामने.. उसने तो आंख भर के भी देखा नहीं मुझे..!!
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसको दवा नहीं.. फिर भी खुश हूं मुझे उस से कोई गिला नहीं, और कितने आसूँ बहांऊ मैं उसके लिए .. जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा नहीं..!!